Jammu and Kashmir: NC announces its candidate after Congress refuses to contest Nagrota by-election
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने नगरोटा विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव के लिए अपनी जिला विकास परिषद (डीडीसी) की सदस्य शमीम बेगम को उम्मीदवार घोषित किया है।
नेकां ने इस सीट पर गठबंधन साझेदार कांग्रेस से उम्मीदवार उतारने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस ने भाजपा को हराने का बड़ा लक्ष्य हासिल करने का हवाला देते हुए नेकां का प्रस्ताव ठुकरा दिया।
दोनों गठबंधन सहयोगियों ने पिछले साल विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था, लेकिन नेकां ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट देने से इनकार कर दिया है, जिस पर पार्टी की जीत तय थी। इसके बाद गठबंधन में मनमुटाव की अटकलें लगाई जाने लगीं।
केंद्र-शासित प्रदेश की चार राज्यसभा सीट पर 24 अक्टूबर को चुनाव होना है। वहीं, नगरोटा और बडगाम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा।
नगरोटा सीट पिछले साल 31 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि विधानसभा चुनाव में गांदरबल और बडगाम सीट पर जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट छोड़ दी थी।