West Bengal Governor Bose, Chief Minister Mamata Banerjee extend Kali Puja, Diwali greetings
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के लोगों को काली पूजा और दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
बोस ने अपने संदेश में कहा, ‘‘प्रकाश का यह पर्व हमारे जीवन को प्रकाशित करे और हमें सद्भाव की ओर ले जाए।’’
उन्होंने काली पूजा और दिवाली के अवसर पर राज्य के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और प्रगति की भी कामना की।
मुख्यमंत्री ने काली पूजा और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और साथ ही अपने द्वारा लिखित व संगीतबद्ध तथा श्रीलेखा बंद्योपाध्याय द्वारा गाया गया एक उत्सव गीत भी साझा किया।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में देवी काली के आशीर्वाद का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘दयालु मां, प्रकाश की देवी, अंधकार को दूर करें और सभी के लिए शांति लाएं।’’