आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें असाधारण विचारक कहा.उन्होंने ट्विटर पर कहा, मैं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं.
अंत्योदय पर उनका जोर और गरीबों की सेवा करना हमें प्रेरित करता रहता है. उन्हें एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी याद किया जाता है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक और भारतीय जनसंघ के पूर्व नेता, भारतीय जनता पार्टी के अग्रदूत थे. वह दिसंबर 1967 में जनसंघ के अध्यक्ष बने.
पिछले साल पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को समर्पित किया था.उन्हें पिछली सदी के महानतम विचारकों में से एक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उपाध्याय का आर्थिक दर्शन, समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नीतियां और अंत्योदय का दिखाया मार्ग आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है.