प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-12-2025
PM Modi invites Jordanian companies to invest in India
PM Modi invites Jordanian companies to invest in India

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए मंगलवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे अपने निवेश पर अच्छे प्रतिफल की उम्मीद कर सकती हैं क्योंकि देश आठ प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि कर रहा है।
 
मोदी ने यहां आयोजित ‘इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम’ की बैठक में कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और यह जॉर्डन की कंपनियों के लिए वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने का अवसर है।
 
उन्होंने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि आंकड़ा उत्पादकता-आधारित राजकाज और नवाचार-प्रेरित विकास नीतियों के कारण उच्च बना है।
 
मोदी ने कहा कि उद्योग जगत में आंकड़े महत्वपूर्ण हैं लेकिन वे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने के लिए जॉर्डन आए हैं।
 
उन्होंने कहा, “ भारत और जॉर्डन के बीच संबंध ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसरों का संगम है। ”
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से वृद्धि कर रहा है और जॉर्डन की कंपनियों के लिए भी अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ आप (जॉर्डन) भारत की उच्च वृद्धि दर में भागीदार बन सकते हैं और अपने निवेश पर अच्छा प्रतिफल प्राप्त कर सकते हैं।”