खेलों में जामिया का जलवा: अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक विजेताओं का भव्य सम्मान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-12-2025
Jamia's brilliance in sports: Grand felicitation of international and national medal winners.
Jamia's brilliance in sports: Grand felicitation of international and national medal winners.

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले अपने खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य फेलिसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह समारोह 11 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे, जामिया के नवाब मसूद अली खान पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, खेल विभाग, कोचों, खिलाड़ियों और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


f

इस विशेष अवसर पर प्रो. मज़हर आसिफ, माननीय कुलपति, जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी, रजिस्ट्रार, जामिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का उद्देश्य उन खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित करना था जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जामिया का परचम लहराया है।

कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने जामिया स्टाफ क्रिकेट टीम को वीसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट–2025 का चैंपियन बनने पर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुन्ना खालिद, पीएचडी स्कॉलर, को इंडोनेशिया पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल–2025 (लेवल-1) में कांस्य पदक जीतने पर विशेष रूप से बधाई दी।

इसके अलावा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 में शूटिंग (शॉटगन) स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, जामिया स्टाफ रेसलिंग खिलाड़ी मो. लुकमान अली, सीनियर यूपी स्टेट रेसलिंग ब्रॉन्ज मेडलिस्ट, तथा नॉर्थ जोन क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 में उपविजेता रही जामिया टीम को भी सम्मानित किया गया।


d

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि ये सभी उपलब्धियां खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क, अनुशासन और अटूट समर्पण का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में मिली ये सफलताएं केवल पदक नहीं हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की सकारात्मक पहचान और उसके सर्वांगीण विकास का प्रतीक हैं। प्रो. आसिफ ने सभी खिलाड़ियों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने भी खिलाड़ियों और टीमों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जामिया का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने डायरेक्टर, गेम्स एंड स्पोर्ट्स, कोचों, स्टाफ सदस्यों और टीम मैनेजर्स की सराहना की और कहा कि इन सफलताओं के पीछे एक मजबूत टीम भावना और प्रशासनिक सहयोग की बड़ी भूमिका है। प्रो. रिज़वी ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें हर संभव सहयोग देता रहेगा।


d

इस अवसर पर प्रो. नफीस अहमद, मानद निदेशक (गेम्स एंड स्पोर्ट्स), जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय की सभी टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर एक इकाई के रूप में खेलते हुए जामिया को गौरवान्वित किया है। प्रो. नफीस ने कुलपति, रजिस्ट्रार, खेल समिति के अध्यक्ष, समिति के सभी सदस्यों और गेम्स एंड स्पोर्ट्स विभाग के स्टाफ का निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स–2025 के रजत पदक विजेताओं को विशेष सम्मान दिया गया। इनमें अबान रिज़वी (BBA तृतीय वर्ष),दक्ष सिंह (MBA (IB) प्रथम वर्ष),और ओवैस ज़िया (B.Sc. बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय वर्ष) शामिल हैं।सीनियर यूपी स्टेट रेसलिंग में कांस्य पदक जीतने वाले वसीम खान (B.A. ऑनर्स हिंदी, प्रथम वर्ष) को भी सम्मानित किया गया।


d

इसके अलावा जामिया नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 में उपविजेता रही टीम के सभी खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सम्मान प्रदान किया गया। टीम का नेतृत्व माज़ अहमद (कप्तान) और राहुल चौधरी (उप-कप्तान) ने किया। टीम में मोहम्मद कैफ़, एमडी आरिफ अख़्तर, इमादुल हसन ख़ान, जमाल अली, भाव्या तिवारी, रोनित बेरी, मोहम्मद ओसामा ख़ान, हादी इब्राहिम, क़ैफ़ इमाम सिद्दीकी, अली समीर, करण दारा, फ़ैज़ुल इस्लाम सिद्दीकी, ऋषभ सिंह राणा और मोहम्मद महताब आलम जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे।


d

समारोह का समापन तालियों की गूंज और गर्व के भाव के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के सम्मान का प्रतीक था, बल्कि इस संदेश को भी मजबूती से स्थापित करता है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभर रहा है।