मदीना में बस दुर्घटना में भारतीय श्रद्धालुओं की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-11-2025
PM Modi expresses deep grief over the death of Indian pilgrims in the bus accident in Medina
PM Modi expresses deep grief over the death of Indian pilgrims in the bus accident in Medina

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह सऊदी अरब के मदीना में हुई बस दुर्घटना में भारतीय श्रद्धालुओं के मारे जाने से ‘‘बेहद दुखी’’ हैं। ये श्रद्धालु उमराह करने गए थे।
 
बस में लगभग 40 भारतीय सवार थे जिनमें से अधिकतर तेलंगाना के रहने वाले थे। बस कथित तौर पर देर रात लगभग डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) एक तेल टैंकर से टकरा गई थी।
 
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में हैं।
 
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि वह सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में कई भारतीय श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर से ‘‘स्तब्ध और बेहद दुखी’’ हैं।
 
रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’