प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
PM Modi condoles the demise of Agnivesh Agarwal
PM Modi condoles the demise of Agnivesh Agarwal

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘श्री अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन बेहद चौंकाने वाला और अत्यंत दुःखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप और आपके परिवार को इस कठिन समय में दुख को सहन करने की निरंतर शक्ति और साहस मिले। ओम शांति।’’
 
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पुत्र के निधन की जानकारी दी थी जिस पर प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी है।
 
सूत्रों के अनुसार, अग्निवेश वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड में थे। वह स्कीइंग के दौरान दुर्घटना में घायल हो गए थे और अमेरिका में इलाज के दौरान बुधवार को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।