पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने से मचा हड़कंप

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Patna Civil Court receives bomb threat email, stirs uproar
Patna Civil Court receives bomb threat email, stirs uproar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पटना सिविल कोर्ट को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ईमेल के जरिए कोर्ट के एक वरिष्ठ न्यायाधीश के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजी गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि सिविल कोर्ट परिसर के भीतर विस्फोटक लगाए गए हैं।
 
धमकी मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। पटना (सेंट्रल) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया और कोर्ट के सभी कार्यालयों, कमरों और सार्वजनिक स्थानों की बारीकी से जांच की गई। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
 
एसपी दीक्षा के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन इस तरह से किया गया कि आम लोगों और कोर्ट में मौजूद वकीलों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शुरुआती जांच में यह ईमेल धमकी फर्जी यानी होक्स प्रतीत हो रही है, लेकिन फिर भी पुलिस किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है।
 
धमकी के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है और प्रवेश पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।