एअर इंडिया एक्सप्रेस के कॉकपिट क्षेत्र में पहुंचा यात्री, मामले की जांच

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Passenger enters cockpit area of ​​Air India Express, case under investigation
Passenger enters cockpit area of ​​Air India Express, case under investigation

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 एअर इंडिया एक्सप्रेस की 22 सितंबर को बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली उड़ान के दौरान एक यात्री शौचालय की तलाश में कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया। विमानन कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
 
कंपनी ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई और घटना की जांच जारी है.
 
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में बताया, “हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई घटना की जानकारी मिली है, जहां एक यात्री शौचालय की तलाश में कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया। हम पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रोटोकॉल लागू हैं और सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया.
 
विमानन कंपनी ने कहा कि मामले की सूचना विमान के उतरते समय संबंधित अधिकारियों को दे दी गई थी और फिलहाल मामले की जांच जारी है.