जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन दिखा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
Pakistani drone spotted on the international border in Samba, Jammu and Kashmir
Pakistani drone spotted on the international border in Samba, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित एक अग्रिम गांव के ऊपर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन शुक्रवार देर रात पाकिस्तान में चक भूरा चौकी की ओर से आता दिखा। यह ड्रोन घगवाल इलाके के रीगल गांव के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराता रहा और फिर सीमा के दूसरी तरफ लौट गया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र की तलाशी ली है कि कहीं नशीले पदार्थ या हथियार जैसे किसी भी प्रकार का सामान हवा से गिराया तो नहीं गया है।