कश्मीर में पाकिस्तान की गंदी बातः दिखा संदिग्ध ड्रोन, तलाश में लगे सुरक्षा बदल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-05-2021
कश्मीर में पाकिस्तान की गंदी बातः दिखा संदिग्ध ड्रोन, तलाश में लगे सुरक्षा बदल
कश्मीर में पाकिस्तान की गंदी बातः दिखा संदिग्ध ड्रोन, तलाश में लगे सुरक्षा बदल

 

मलिक असगर हाशमी  /नई दिल्ली

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. ‘पुलवामा  आतंकवादी’ हमले के बाद भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष चैकसी बढ़ाने से पड़ोसी देश ने ड्रोन की मदद से कश्मीर में सक्रिय  आतंकवादियों को हथियार की खेप पहुंचानी शुरू कर दी है. दो दिन पहले ऐसे ही एक पाकिस्तानी ड्रोन से भारी मात्रा में संगीन हथियार बरामद करने के बाद फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत के इलाके में संदिग्ध ड्रोन की हरकतें दर्ज की गई हैं. 
 
इसकी तलाश में सुरक्षा बलों की टीम सुबह से लगी हुई है. पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन भारतीय क्षेत्र में उतारा गया है तो कहां और उसके साथ हथियार तो नहीं थे ? हालांकि अभी तक के तलाशी अभियान में कुछ खास हासिल नहीं हुआ है.
 
इस बारे में ‘जेके मीडिया’ ने जानकारी दी है कि दो दिन पहले पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद गिराया था. अब संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन शनिवार देर रात यहां कानाचक सेक्टर में मंडराता देखा गया. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसे अंधेरे में गायब होने से पहले आसमान में पीली रोशनी की लकीर देखी थी.
 
उसके आधार पर रविवार सुबह साढ़े पांच बजे से सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त टीमें ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 1500 मीटर की दूरी में पंच तल्ली और ललियाल के बीच तलाशी अभियान चला रखा है.
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि के बाद कनाचक सेक्टर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.‘‘  उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा बल भारत में आतंकवादियों या हथियारों और नशीले पदार्थों को भेजने के पाकिस्तान के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.
 
पिछले साल 20 जून को, बीएसएफ ने कठुआ जिले में 5.5 किलोग्राम के पेलोड के साथ एक पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया था, जिससे एक परिष्कृत यूएस-निर्मित एम 4 अर्ध-स्वचालित कार्बाइन और सात चीनी हथगोले बरामद हुए थे.
 
पिछले एक साल में कई अन्य अवसरों पर, बीएसएफ और पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में गिराए गए बम सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.  तकरीबन तीन महीना पहले करीब 23 देशों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का जायजा लेने आया था.
 
इस दौरान भी सुरक्षा बलों की ओर से उन्हें बंकरों एवं ड्रोन के जरिए पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में छुपे आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने, ड्रग की तस्करी एवं घुस्पैठ कराने की जानकारी दी थी. थी.