उमर समेत कई नेताओं ने नौगाम विस्फोट पर दुख जताया; उपराज्यपाल ने जम्मू बैठक रद्द की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-11-2025
Omar and other leaders express grief over Nowgam blast; Lieutenant Governor cancels Jammu meeting
Omar and other leaders express grief over Nowgam blast; Lieutenant Governor cancels Jammu meeting

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने नौगाम पुलिस थाने में हुए आकस्मिक विस्फोट पर शनिवार को दुख व्यक्त किया।
 
इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है और 32 अन्य लोग घायल हुए हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
 
उन्होंने कहा कि वह नौगाम पुलिस थाने में हुए उस आकस्मिक विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
 
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर दुख जताया।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस हृदयविदारक घटना से उन जोखिमों और कठिन परिस्थितियों का पता चलता है जिनमें हमारे पुलिसकर्मी हम सभी की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’