Omar Abdullah thanked Maharashtra for its contribution in flood relief in Jammu and Kashmir
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया.
अब्दुल्ला ने कहा कि एकजुटता के ऐसे कदम राज्यों में एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के ऐसे कदम राज्यों में एकता और साझा जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं.’’
अब्दुल्ला ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित तथा पंजाब केसरी/हिंद समाचार समूह के संपादक विजय चोपड़ा का भी आभार व्यक्त किया.
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई, जिससे प्रमुख सड़कों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.