आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवधर रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हाल में हुई सामूहिक गोलीबारी के आरोपी साजिद अकरम ने 1998 में भारत छोड़ने के बाद 27 वर्षों में छह बार हैदराबाद की यात्रा की थी।
रेड्डी ने कहा कि साजिद अकरम के भारतीय पासपोर्ट में उल्लेखित पता हैदराबाद का पाये जाने के बाद तेलंगाना पुलिस ने जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अकरम का जन्म हैदराबाद में हुआ था और वह शिक्षा और रोजगार के लिए 1998 में विदेश जाने के बाद अक्टूबर 2000 में पहली बार शहर आया था।
उस यात्रा के दौरान उसके साथ उसकी पत्नी भी थीं।
डीजीपी ने बताया कि बाद में उसने 2004 में और फिर फरवरी 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद हैदराबाद की यात्रा की, हालांकि यह यात्रा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नहीं थी।