Odisha government cancels leave of revenue officials, collector amid India-Pakistan military conflict
आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
ओडिशा सरकार ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच सभी राजस्व संभागीय आयुक्तों (आरडीसी), जिला कलेक्टर और जिलाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. यह बात शनिवार को एक अधिसूचना में कही गई.
सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने शुक्रवार को सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों, सभी कलेक्टर और जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, "देश के पश्चिमी मोर्चे पर जारी युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सभी क्षेत्रीय उपायुक्तों, कलेक्टर और जिलाधिकारियों की पूर्व में स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द की जाती हैं.’’
इसमें कहा गया है कि फिलहाल जो आरडीसी, कलेक्टर और जिलाधिकारी छुट्टी पर हैं, उन्हें मुख्यालय लौटने और तुरंत ड्यूटी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है.
सामान्य प्रशासन ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान किसी भी अधिकारी को कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी तथा सभी आरडीसी को इस पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है.