नोएडा: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 97 लाख रुपए की ठगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-06-2025
Noida: Rs 97 lakh fraud in the name of investment in stock market
Noida: Rs 97 lakh fraud in the name of investment in stock market

 

नोएडा
 
नोएडा में पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक कंपनी के अधिकारी से 97 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक महिला और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
 
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले ‘रामागुंडम फर्टिलाइजर्स कंपनी’ के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) योगेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि शेयर बाजार में दिलचस्पी होने के कारण वह इसी साल सात मार्च को व्हाट्सऐप पर एक निवेश ग्रुप में जुड़ा जिसके माध्यम से वह ‘ग्रुप एडमिन’ प्रिया शर्मा के संपर्क में आया जिसने मुनाफे का वादा कर उससे राशि निवेश करने को कहा.
 
पुलिस ने बताया कि महिला ने कुमार को निवेश करने पर मुनाफा होने का वादा किया और उससे एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड कराई तथा उसमें पीड़ित का पंजीकरण कराया.
 
कुमार की शिकायत के अनुसार, उसने शुरुआत में कम राशि निवेश की और उसे लाभ हुआ जिसके बाद उसने 15 मार्च से 30 मई तक 74 लाख रुपये निवेश किए.
 
शिकायत के अनुसार, ऐप पर दिखने लगा कि कुमार ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं लेकिन जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया तो कर के रूप में उससे 22 लाख रुपये मांगे गए.
 
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, कुमार ने 22 लाख रुपये जमा कर दिए लेकिन फिर भी राशि निकालने में समर्थ नहीं होने पर उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है.
 
उसने बताया कि बाद से आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ लिया और उसे ‘व्हाट्सऐप ग्रुप’ से बाहर निकाल दिया.
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.