नोएडा: अवैध निर्माण के लिए 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 13-09-2025
Noida: Case filed against 28 people for illegal construction
Noida: Case filed against 28 people for illegal construction

 

नोएडा
 
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने के लिए 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में शिकायत दी गई थी। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि शुक्रवार रात को नोएडा प्राधिकरण के ‘वर्क सर्किल नौ’ के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में प्राधिकरण की जमीन पर कुछ लोग लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने का मामला सामने आने के बाद लोगों को चेतावनी भी दी जा चुकी है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में 28 लोगों के नाम सामने आए, जिनमें से ज्यादातर लोग शाहपुर गांव के ही रहने वाले हैं।
 
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर इन 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।