एसईसी के निर्देश के बाद 'लाडकी बहिन' योजना के तहत अग्रिम भुगतान नहीं होगा: फडणवीस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
No advance payments under 'Ladki Behin' scheme after SEC directive: Fadnavis
No advance payments under 'Ladki Behin' scheme after SEC directive: Fadnavis

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के निर्देश का पालन करते हुए पात्र महिलाओं के लिए 'लाडकी बहिन योजना' के तहत जनवरी की किस्त अग्रिम रूप से जारी नहीं करेगी।

पुणे में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत प्रमुख त्योहारों के दौरान गरीब महिलाओं को अग्रिम किस्त दी जाती थी, लेकिन इस योजना के तहत मासिक भत्ता (1,500 रुपये) अब 16 जनवरी के बाद उनके खातों में जमा किया जाएगा। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव की मतगणना 16 जनवरी को होगी।
 
सोमवार को एसईसी ने राज्य में 29 महानगरपालिकाओं के 15 जनवरी को होने वाले चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने का हवाला देते हुए सरकार को योजना के तहत जनवरी की किस्त (1,500 रुपये) अग्रिम रूप से जारी करने से रोक दिया।
 
‘लाडकी बहिन योजना’ राज्य सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की सहायता मिलती है। इस योजना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘महायुति’ गठबंधन को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दिलाने का श्रेय दिया जाता है।