आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2022
आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की
आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने के आरोप में एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को मयिलादुथुराई आईसीएएमए सादिक मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में नौ स्थानों पर छापेमारी की.एजेंसी ने तमिलनाडु के चेन्नई और मयिलादुथुराई जिलों और पुडुचेरी के कराईकल जिले में तलाशी ली. एनआईए ने तलाशी के दौरान 16 डिजिटल डिवाइस, छह कुंद हथियार और धातु की छड़, दो ननचाकू और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और हस्तलिखित नोट जब्त करने करने का दावा किया है.
 
इस वर्ष 21 फरवरी को वाहन चेकिंग के दौरान तमिलनाडु के मयिलादुथुराई निवासी आरोपी व्यक्ति मोहम्मद सादिक बाचा उर्फ ​​आईसीएएमए सादिक तब सुर्खियों मंे आया था जब चार अन्य आरोपियों के साथ मिलकर आम जनता और पुलिस अधिकारियों को धमकाने की साजिश रची थी. पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास भी किया था. 
 
उसपर भारत के एक हिस्से में अलगाव और घृणा भड़काने में शामिल होने और ‘‘भारत की खिलाफत पार्टी‘‘, ‘‘खिलाफ फ्रंट ऑफ इंडिया‘‘, ‘‘बौद्धिक छात्र‘‘ जैसे संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने का भी आरोप है.
 
एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘और खुद को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ‘आईएसआईएस,दाएश और अल कायदा‘ से जोड़ता रहा है.‘‘मामला शुरू में 21 फरवरी को मयिलादुथुराई पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था और 30 अप्रैल को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था.