आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल में इस साल के पूर्वार्द्ध में रक्ताधान के बाद जांच में छह बच्चों के ‘एचआईवी पॉजिटिव’ पाये जाने के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों में घट रहीं ऐसी घटनाएं आयोग के संज्ञान में आई हैं। इसलिए, आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।’’
इसने कहा कि रिपोर्ट में ऐसी घटनाओं के सिलसिले में की गयी कार्रवाई तथा या उठाये जाने वाले कदमों का विवरण होने की उम्मीद है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सतना जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी अस्पताल में छह बच्चों के ‘एचआईवी पॉजिटिव’ पाये जाने के संबंध में एक ‘ब्लड बैंक’ प्रभारी और दो लैब तकनीशियनों को निलंबित कर दिया है।
इस मामले की जांच के लिए गठित समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एनएचआरसी ने कहा कि उसने इस खबर का स्वतः संज्ञान लिया कि सतना जिला अस्पताल में रक्ताधान के बाद कम से कम छह बच्चे ‘एचआईवी पॉजिटिव’ पाये गये हैं।