नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत आयोजित ‘संडेज़ ऑन साइकिल’ साइकिल रैली के राष्ट्रीय खेल दिवस संस्करण में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री मांडविया ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों के उत्साह की सराहना की और कहा कि उन्होंने यह संदेश दिया है कि खेल अब हमारे जीवन के तंत्र का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं।
उन्होंने कहा,"राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पहले दिन लाखों लोगों ने इसमें भाग लिया है और यह एक मज़बूत संदेश देता है कि खेल अब जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुके हैं... आज देशभर में 10,000 से अधिक स्थानों पर युवा 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में सड़कों पर हैं।"
राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य खेल और शारीरिक गतिविधियों के महत्व को उजागर करना है।
इससे पहले, 24 अगस्त को, देशभर में 10,000 से अधिक राज्य पुलिस बलों ने फिट इंडिया के 37वें 'संडे ऑन साइकिल' संस्करण में एक साथ साइकिल चलाई थी। इसके साथ ही 3,000 'नमो साइक्लिंग क्लब्स' ने भी इस पहल में भाग लिया।
यह आयोजन भारत के 500 से अधिक जिलों और 6,000 से ज्यादा स्थानों पर संपन्न हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा 50,000 से अधिक आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को की थी। इसका उद्देश्य भारत के नागरिकों की दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करना और उन्हें एक अधिक सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस अभियान के तहत फिटनेस को मज़ेदार, आसान और नि:शुल्क तरीकों से प्रोत्साहित करने के लिए विविध कार्यक्रमों और पहलों का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही देशी खेलों को बढ़ावा देना, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक फिटनेस का संदेश पहुंचाना भी इसके प्रमुख उद्देश्य हैं।