बंगाल में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-06-2025
41 new cases of Covid-19 reported in Bengal, one patient died
41 new cases of Covid-19 reported in Bengal, one patient died

 

आवास द वॉयस/नई दिल्ली


 
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए और कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारी ने बताया कि हावड़ा की रहने वाली 43 वर्षीय महिला को नेफ्रोलॉजिकल समस्याएं और एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम समेत अन्य बीमारियां भी थीं। सोमवार देर रात अस्पताल के पृथक-वास वार्ड में उसकी मौत हो गई.
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 11 और लोग इस बीमारी से उबर गए.
 
इसने बताया कि राज्य में इलाज करा रहे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 372 हो गई.