पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का दिखा नया अवतार, गले में राधे-राधे, मांग में भरा सिंदूर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 10-07-2023
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का दिखा नया अवतार, गले में राधे-राधे, मांग में भरा सिंदूर
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का दिखा नया अवतार, गले में राधे-राधे, मांग में भरा सिंदूर

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की कहानी हर किसी को हैरान कर रही है. सीमा की मुलाकात उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई थी, लेकिन अब ये कहानी काफी आगे बढ़ चुकी है. नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई सीमा ने सचिन से शादी कर ली है और अब हमेशा के लिए भारत में ही रहना चाहती है.
 
गले में 'राधे-राधे' का पट्टा और मांग में सिन्दूर लगाकर सीमा हैदर ने पूरी तरह से इंडियन लुक अपनाया है. सीमा का कहना है कि वह अब नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं, भारत में ही रहना चाहती हैं. सीमा पार करने के बारे में सीमा का कहना है कि अगर सचिन मेरे लिए पाकिस्तान आने को तैयार थे तो मैं उनके लिए भारत क्यों नहीं आती.
 
'पाकिस्तान में जान को ख़तरा'
पाकिस्तान से निकलीं सीमा हैदर पहले दुबई पहुंचीं, फिर वहां से नेपाल और फिर भारत में दाखिल हो सकीं. सीमा पाकिस्तान में रहते हुए भारत के लिए वीजा के लिए आवेदन कर रही थीं, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली. बार-बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने नेपाल के लिए वीजा अप्लाई किया, क्योंकि वहां सिर्फ 2 दिन में मंजूरी मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने वाया नेपाल भारत में एंट्री लेने का फैसला किया.
 
सीमा हैदर की पहचान 4 जुलाई को तब सामने आई जब उसे भारत में गिरफ्तार किया गया. वह मई में ही भारत आई थी और अपनी पहचान छिपाकर रह रही थी. सीमा का कहना है कि वह कराची से दुबई गईं और वहां से नेपाल आईं, फिर काठमांडू से बस पकड़ी और दिल्ली पहुंचीं. यहां सचिन ने उसे एक कमरा किराये पर दिला दिया, जहां वह अपने बच्चों के साथ रह सकती थी.
 
जमानत पर बाहर आने के बाद सीमा हैदर का कहना है कि वह सचिन से बहुत प्यार करती हैं, इसलिए जोखिम लेकर भारत आईं. लेकिन अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती, उनका दावा है कि अगर वह वापस लौटीं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
 
सीमा के आने पर सचिन ने क्या कहा?
नोएडा के रहने वाले सचिन का कहना है कि हमने मार्च में ही नेपाल में शादी कर ली थी, लेकिन जब वह यहां आईं तो हमने कानूनी तौर पर दोबारा शादी कर ली. आपको बता दें कि कानूनी शादी की प्रक्रिया के दौरान सीमा हैदर के पाकिस्तानी नागरिक होने की बात सामने आई, जिसके बाद से हर तरफ इस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है.
 
सीमा पाकिस्तान से अपने साथ 4 बच्चों को भी लेकर आई हैं, उनका कहना है कि वह सचिन के साथ रहना चाहती हैं और उनके परिवार ने भी हमें गोद ले लिया है. सीमा और सचिन का ये प्यार आगे क्या मोड़ लेगा और इस कहानी में कितने मोड़ आते हैं, इस पर सभी की निगाहें हैं.
 
सीमा हैदर काफी समय से भारत आने की कोशिश कर रही थीं. वह पहले कराची से दुबई पहुंची और वहां से नेपाल पहुंची, मार्च में ही सचिन की मुलाकात नेपाल बॉर्डर से हुई थी. तब सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल में रहीं, लेकिन मई में वह सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुईं. दोनों के बीच 2020 में PUBG गेम के जरिए शुरू हुई कहानी अब 3 साल बाद सुर्खियां बटोर रही है.