उर्दू पत्रकारों के लिए NCPUL प्रशिक्षण कार्यशाला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
NCPUL training workshop for Urdu journalists
NCPUL training workshop for Urdu journalists

 

हैदराबाद

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की ओर से नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विषय है— “उर्दू पत्रकारिता और मीडिया प्रशिक्षण”

यह कार्यशाला आज (23 सितंबर) से आरंभ होगी, जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन करेंगे। इस अवसर पर उर्दू दैनिक सियासत (हैदराबाद) के मैनेजिंग एडिटर श्री आमेर अली खान विशेष अतिथि होंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत न्यूज़ नेटवर्क, नई दिल्ली के सीईओ एवं एडिटर-इन-चीफ़ डॉ. सरफ़राज़ सैफ़ी शामिल होंगे।

सम्मानित अतिथियों में डॉ. मोहम्मद शम्स इक़बाल (निदेशक, NCPUL, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली), वरिष्ठ पत्रकार श्री एम.ए. माजिद (हैदराबाद), डॉ. यामिन अंसारी (रेज़िडेंट एडिटर, उर्दू दैनिक इंक़िलाब, नई दिल्ली) और श्री मोहम्मद अब्दुल सत्तार (सदस्य, NCPUL, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली) शामिल रहेंगे।

प्रो. मोहम्मद फ़रियाद (डीन और प्रमुख, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, MANUU) के अनुसार, इस कार्यशाला में देशभर से प्रख्यात पत्रकार और शिक्षाविद भाग लेंगे। प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव सत्रों, व्याख्यानों और व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल न केवल मीडिया छात्रों के लिए, बल्कि हैदराबाद स्थित विभिन्न मीडिया संगठनों में कार्यरत उर्दू पत्रकारों के लिए भी उपयोगी होगी।

इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में समकालीन कौशल और ज्ञान से सुसज्जित करना है। इसमें आधुनिक पत्रकारिता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा और प्रशिक्षण माड्यूल शामिल किए जाएंगे।