एनएटीसीओ का वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार से जयपुर में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
NATCO's annual conference in Jaipur from Friday
NATCO's annual conference in Jaipur from Friday

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
‘नेटवर्क एंड अलायंस ऑफ ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर्स (एनएटीसीओ)’ का 18वां वार्षिक सम्मेलन 10-11 अक्टूबर को जयपुर में होगा। आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य अंगदान को बढ़ावा देना और पूरे भारत से सफलता की कहानियों को साझा करना है।
 
कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे। इसका आयोजन मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम (एमएफजेसीएफ) के साथ मिलकर किया जा रहा है।
 
फोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में 15 राज्यों के 175 से अधिक प्रत्यारोपण समन्वयक हिस्सा लेंगे।
 
अरोड़ा ने कहा कि प्रत्यारोपण समन्वयक रसद प्रबंधन, अंग परिवहन और कुशल अंग प्रत्यारोपण सुनिश्चित करने के लिए ‘हरित गलियारे’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।