मुख्तार अब्बास नकवी का अखिलेश पर तंज, "महाकुंभ में डुबकी लगाएं, नकारात्मकता खत्म होगी"

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-01-2025
Mukhtar Abbas Naqvi
Mukhtar Abbas Naqvi

 

नई दिल्ली. भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक सलाह दी है. भाजपा नेता के मुताबिक सपा प्रमुख को भी महाकुंभ में जाकर गंगा जी में डुबकी लगानी चाहिए ताकि उनके भीतर की नकारात्मकता दूर हो जाए.

शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए नकवी ने कहा, "अखिलेश यादव को बौखलाहट हो रही है. उनका कहना कि महाकुंभ में लोग नहीं पहुंच रहे हैं, वह गलत है. महाकुंभ में बड़े पैमाने पर लोग पहुंच रहे हैं. जो लोग महाकुंभ पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ये वे लोग हैं जो हर काम के रंग में भंग डालने की कोशिश करते हैं. आज आस्था के सबसे बड़े पर्व कुंभ का पर्व मनाया जा रहा है. स्वच्छता और सुरक्षा के साथ यह पूरी सुविधाओं से भरपूर है."

नकवी ने आगे कहा, "इतना बड़ा आयोजन दुनिया के किसी भी क्षेत्र में, चाहे धार्मिक, आध्यात्मिक और आर्थिक दृष्टि से, देखने को नहीं मिलेगा. करोड़ों लोग यहां पर सुरक्षित पहुंचे और यहां की स्वच्छता की तारीफ कर रहे हैं. करोड़ों लोग इसमें भागीदारी कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. मेरी उनसे अपील है कि वे महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाएं, जिससे उनके मन में भरी नकारात्मकता खत्म होगी."

मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ऐसा दावा करेंगी, अगर बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी. जहां तक मुंबई की बात है, वहां पर जांच एजेंसी और पुलिस काम कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. लेकिन उस पर सियासत न हो तो अच्छा होगा."