बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-11-2025
Mobilization intensifies for the post of Speaker of Bihar Assembly
Mobilization intensifies for the post of Speaker of Bihar Assembly

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किए जाने के एक दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही।
 
उन्होंने कहा कि गया टाउन विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार चुने गए भाजपा विधायक प्रेम कुमार को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।
 
वहीं, झाझा से जद (यू) के विधायक दामोदर रावत का नाम भी चर्चा में है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा ताकि सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ ले सकें और अध्यक्ष का चुनाव कर सकें।
 
उन्होंने कहा कि विशेष विधानसभा सत्र शुरू करने की तारीख 25 नवंबर को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तय की जाएगी।
 
राजग के एक घटक दल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल सबसे पहले ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त करेंगे जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। सदस्यों के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।’’
 
सूत्रों ने बताया कि राजग के दोनों मुख्य घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधानसभा अध्यक्ष पद पर नजर गड़ाए हुए हैं।
 
जदयू के एक नेता ने कहा, ‘‘अब गठबंधन सहयोगियों के बीच विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज हो गई है।’’ उनकी बात का समर्थन करते हुए भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘‘लामबंदी जारी है। हमारे सबसे वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार विधानसभा अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।’’
 
पिछली राजग सरकार में सहकारिता मंत्री रहे प्रेम कुमार ने इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 26,423 मतों के अंतर से हराया।
 
वह 2015 से 2017 तक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। जदयू के सूत्रों ने बताया कि झाझा से विधायक दामोदर रावत का भी नाम इस पद को लेकर चर्चा में हैं।
 
निवर्तमान विधानसभा में भाजपा नेता नंद किशोर यादव अध्यक्ष थे, जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे। सूत्रों ने कहा, ‘‘जदयू नेताओं का एक वर्ग मानता है कि चूंकि भाजपा के अवधेश नारायण सिंह राज्य विधान परिषद के सभापति हैं, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार की पार्टी को मिलना चाहिए।’’