जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा हादसा टला, नियंत्रित विस्फोट से आईईडी नष्ट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-11-2025
Major tragedy averted in Jammu and Kashmir's Rajouri, IED destroyed in controlled explosion
Major tragedy averted in Jammu and Kashmir's Rajouri, IED destroyed in controlled explosion

 

राजौरी/जम्मू

सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बड़ा हादसा होने से पहले ही ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) को बरामद कर उसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी थानामंडी उपमंडल के अपर बंगाई गांव में एक मकान के नजदीक मिला था।

सूचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। विशेषज्ञों ने स्थिति का आकलन करने के बाद आईईडी को वहीं पर नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय करने का निर्णय लिया। विस्फोट के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रित विस्फोट से मोहम्मद अकबर नामक व्यक्ति के मकान को हल्का नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था, जिससे संभावित खतरे को टाला जा सका।

घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आईईडी वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

सुरक्षा बलों का कहना है कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ी त्रासदी को टाला जा सका है।