बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मुहर्रम जुलूस निकल रहा था. इसी दौरान दो समूहों के लोगों में विवाद हो गया. उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुहर्रम का जुलूस गुजरी चौक से निकाला गया था. जब यह जुलूस गरीब शाह बाबा दरगाह की ओर जा रहा था.
मालीपुरिया के पास जुलूस पहुंचा, तो शाम करीब 7 बजे दो समूहों में पथराव हो गया. पत्थर लगने से लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाइ करते हुए आंसू गैस छोड़ी और स्थिति को नियंत्रित किया.
प्ुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पत्थरबाजी साखरखेरदा गांव के मालीपुरिया इलाके में हुई. करीब 10 लोगों को मामूली चोटें आईं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीबी महामुनि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.’’
ये भी पढ़ें : मुहर्रम भारत में सौहार्द का प्रतीक , पाकिस्तान में सांप्रदायिक तनाव का केंद्र
ये भी पढ़ें : उस्ताद गुलाम अली: सारंगी की आवाज़ में मुगल इतिहास की गूंज