आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज फाइनेंस ने त्योहारों के दौरान रिकॉर्ड संख्या में उपभोक्ता ऋण वितरित करने की जानकारी दी। इस दौरान मात्रा के हिसाब से 27 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
बजाज फाइनेंस ने बयान में कहा कि यह सरकार के अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के सुधारों और व्यक्तिगत आयकर में बदलावों के सकारात्मक परिणाम को दर्शाता है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ाना है।
इसमें कहा गया, बजाज फाइनेंस ने 22 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक लगभग 63 लाख ऋण वितरित किए। इस अवधि में कंपनी ने 23 लाख नए ग्राहक हासिल किए जिनमें से 52 प्रतिशत नए ऋण लेने वाले थे। इस प्रकार वित्तीय समावेशन को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया।
बयान के अनुसार, ‘‘ सरकार के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और व्यक्तिगत आयकर में बदलावों ने भारत की उपभोग-आधारित वृद्धि की कहानी को एक नई गति दी है। रोजमर्रा के उत्पादों को और अधिक किफायती बनाकर इन उपायों ने लाखों मध्यम एवं निम्न-आय वाले परिवारों को त्योहारों के मौसम में आत्मविश्वास के साथ खर्च करने का अधिकार दिया है।’’