लॉरियल ने हैदराबाद जीसीसी में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की बनाई योजना, नवंबर में होगा उद्घाटन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-01-2026
L'Oreal plans to invest Rs 3,500 crore in Hyderabad GCC, to be inaugurated in November
L'Oreal plans to invest Rs 3,500 crore in Hyderabad GCC, to be inaugurated in November

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी लॉरियल के इस साल नवंबर में हैदराबाद में अपना ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) शुरू करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रसाधान प्रौद्योगिकी (ब्यूटी-टेक) कंपनी 2030 तक 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और कृत्रिम मेधा (एआई) विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी इंजीनियर एवं डेटा वैज्ञानिकों सहित 2,000 उच्च-कौशल उन्नत प्रौद्योगिकी नौकरियां सृजित करेगी। यह निवेश बड़े पैमाने पर एआई-संचालित अत्याधुनिक ‘ब्यूटी सॉल्यूशंस’ की आपूर्ति को तेज करेगा।
 
स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) से इतर लॉरियल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निकोलस हियरोनिमस में यह घोषणा दी।
 
सरकारी अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में स्थापित होने वाला लॉरियल का यह केंद्र ब्यूटी-टेक क्षेत्र में दुनिया का पहला जीसीसी होगा और इसमें 2,000 ब्यूटी-टेक इंजीनियर के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
 
हियरोनिमस ने कहा कि हैदराबाद जीसीसी में विकसित प्रौद्योगिकी समाधान दुनिया भर में लॉरियल की इकाइयों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
 
कंपनी ने नवंबर में प्रस्तावित जीसीसी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मंत्री डी. श्रीधर बाबू को आमंत्रित किया है।
 
मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी लॉरियल के जीसीसी निवेश को हैदराबाद लाने को लेकर बेहद इच्छुक थे और इसके लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया गया।