उदयपुर हत्याकांड के कातिलों सख्त सजा मिलनी चाहिएः मौलाना कल्वे जवाद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 29-06-2022
मौलाना कल्वे जवाद
मौलाना कल्वे जवाद

 

आवाज-द वॉयस / लखनऊ

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के एक समर्थक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने हत्या के बाद अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस अमानवीय कृत्य की हर तरफ से निंदा हो रही है. भारतीय उलेमा उदयपुर त्रासदी की निंदा कर रहे हैं. भारत के प्रमुख शिया मौलवी कल्वे जवाद ने भी इस त्रासदी की कड़ी निंदा की है.

उदयपुर त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शिया धर्मगुरु कल्वे जवाद ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारे देश की शांति भंग होगी और देश के शत्रु को इसका अनुचित लाभ उठाने का अवसर मिलेगा.’’

मौलाना कल्वे जवाद ने हिंदुओं और मुसलमानों दोनों से देश में अमन-चैन का माहौल बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो देश का कल्याण चाहते हैं, उस पर देश के भीतर शांति का माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी है.

उन्होंने आगे कहा कि उदयपुर जैसी दूसरी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने विशेष रूप से मुसलमानों से अपील की कि वे कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जो इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ हो.