दिल्ली के हरि नगर में दीवार गिरने से 7 की मौत, भारी बारिश बनी वजह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-08-2025
7 killed in wall collapse in Delhi's Hari Nagar, heavy rain caused the cause
7 killed in wall collapse in Delhi's Hari Nagar, heavy rain caused the cause

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जейтपुर स्थित हरि नगर इलाके में भारी बारिश के चलते एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के बाद हुआ, जब एक पुराने मंदिर के पास बनी दीवार अचानक गिर पड़ी और पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग मलबे में दब गए.
 
मृतकों की पहचान लगभग 7 साल की दो बच्चियों, रवि बुल (27), रूबिना (25), असम निवासी सफिकुल (27), पश्चिम बंगाल निवासी मत्तुस (50) और असम निवासी डोली (28) के रूप में हुई है। हादसे में हसीबुल (25) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
 
पुलिस और राहत दलों ने मलबे में फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सात ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके की झुग्गियों को खाली करा दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे से बचा जा सके.
 
अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, “यहां एक पुराना मंदिर है, जिसके पास कबाड़ी काम करने वालों की झुग्गियां हैं. रातभर हुई बारिश के कारण दीवार गिर गई। आठ लोग दब गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिनके बचने की संभावना कम थी.
 
शुरुआत में पुलिस को इमारत गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह मामला दीवार गिरने का निकला.