नई दिल्ली
कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय महिला kabaddi टीम को विश्व कप खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा विश्व कप जीता, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम की जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि महिला खिलाड़ियों का धैर्य, अनुशासन और साहस भारत की असली भावना को दर्शाता है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि टीम का यह प्रदर्शन देश के लिए गर्व का क्षण है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘भारत अपनी बेटियों की शक्ति, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का जश्न मना रहा है। 2025 का कबड्डी विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को ढेरों शुभकामनाएँ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों ने अपने कौशल और बहादुरी से लाखों दिलों को गर्वान्वित किया है और उनकी यह उपलब्धि युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।
राहुल गांधी ने अपने संदेश में टीम के जज़्बे को सलाम करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्र आपकी इस शानदार उपलब्धि को नमन करता है। जय हिंद!’’