मणिपुर में 200 किलो वजनी देसी रॉकेट बरामद, पुलिस ने कहा – बड़ी साजिश नाकाम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-10-2025
200 kg indigenous rocket recovered in Manipur, police said – big conspiracy foiled
200 kg indigenous rocket recovered in Manipur, police said – big conspiracy foiled

 

इंफाल

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए विस्फोटकों से भरा एक देसी रॉकेट बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह रॉकेट करीब नौ फुट लंबा और 200 किलोग्राम वजनी है।

पुलिस के अनुसार, यह खतरनाक रॉकेट रविवार को एस लोनफाई और तुईकोंग गांवों के आसपास के इलाके से बरामद किया गया। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।

गौरतलब है कि सितंबर 2024 में मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मोइरांग इलाके में एक रॉकेट हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां राज्य में रॉकेट और भारी विस्फोटकों की संभावित तस्करी व इस्तेमाल को लेकर सतर्क हैं।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के हथियारों का बरामद होना, राज्य में सक्रिय उग्रवादी समूहों की ओर से किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर सकता है। सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।