कश्मीरः जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे एनआईए महानिदेशक,मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-10-2021
कश्मीरः जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे एनआईए महानिदेशक
कश्मीरः जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे एनआईए महानिदेशक

 

आवाज द वाॅयस /श्रीनगर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक कुलदीप सिंह कश्मीर घाटी में हालिया नागरिक हताहतों और सशस्त्र संघर्षों के बीच मौजूदा स्थिति का जायजा लेने बुधवार को श्रीनगर पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे में कुलदीप सिंह यहां वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इधर, दक्षिण कश्मीर के  त्राल इलाके में सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टाॅप कमांडर मारा गया. आतंकवादी की पहचान शमशुद्दीन सोफी के नाम से हुई है. जानकारी के अनुसार, मारा गया आतंकवादी पिछले दो वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था.

इस बीच बताया गया कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद महानिदेशक दिल्ली के लिए रवाना जाएंगे.महानिदेशक, जो सीआरपीएफ के महानिदेशक भी हैं, ऐसे समय में श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं जब अज्ञात बंदूकधारियों ने हाल में कश्मीर में कई नागरिकों को निशाना बनाया और उन्हें सुला दिया.

नागरिक हताहतों में अल्पसंख्यक संप्रदाय की महिला प्रिंसिपल, शिक्षक और फार्मासिस्ट और बिहार का एक मजदूर भी शामिल है.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई के तहत दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

एनआईए ने सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ महत्वपूर्ण प्रगति की है. यह संगठन भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है. एनआईए की एक उच्च स्तरीय टीम जांच के लिए कनाडा जाएगी. टीम खालिस्तानी आतंकियों की फंडिंग की समीक्षा करेगी. सिख संगठन पर खालिस्तानी आतंकवादियों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है. एसएफजे से जुड़े कई एनजीओ भी एनआईए के रडार पर हैं.