कांवड़ यात्रा: पार्किंग विवाद से जुड़े हत्या के प्रयास के मामले में नाबालिग समेत चार लोग पकड़े गए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-07-2025
Kanwar Yatra: Four people including a minor arrested in attempt to murder case related to parking dispute
Kanwar Yatra: Four people including a minor arrested in attempt to murder case related to parking dispute

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में कांवड़ यात्रा की तैयारी के दौरान पार्किंग विवाद से जुड़े हत्या के प्रयास के एक मामले में एक किशोर समेत चार लोगों को पकड़ा गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
 
अधिकारी ने बताया कि कथित घटना 11 जुलाई की रात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को मयूर विहार फेज-1 स्थित शशि गार्डन के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अभिषेक धानिया ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम मौके पर पहुंचीं और उन्हें एक गोली का निशान मिला. शिकायतकर्ता जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई बहस गोलीबारी में बदल गई.’’
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे. आरोपियों की पहचान मोहित (24), रोहित (22), भुवन (20) और एक 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है. आरोपियों ने कथित तौर पर जितेंद्र, उसके भाई सागर और उसके दोस्त पीयूष पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
 
शिकायत और शुरुआती जांच के आधार पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की गई. पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘जांच के लिए दो टीम बनाई गईं। दोनों टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय स्तर पर पूछताछ की. आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एक अन्य आरोपी और किशोर को भी पकड़ लिया गया.