नई दिल्ली
सशस्त्र बल 15 से 17 सितंबर तक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन (सीसीसी) 2025 का आयोजन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि इस बार सम्मेलन का विषय "सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए रूपांतरण" रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे। अन्य मंत्रालयों के सचिवों के अलावा तीनों सेनाओं और इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।
सीसीसी 2025 में सुधार, रूपांतरण और बदलाव के साथ-साथ परिचालन तैयारी पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों में संस्थागत सुधार, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण को बढ़ावा देना है, ताकि बहु-क्षेत्रीय युद्ध क्षमता उच्च स्तर पर बनी रहे।
सम्मेलन में होने वाले विचार-विमर्श से सशस्त्र बलों को और अधिक चुस्त और निर्णायक बनाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि वे बदलते हुए जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य में प्रभावी ढंग से काम कर सकें। परंपरा के अनुसार, इसमें विभिन्न रैंकों के अधिकारियों और जवानों के साथ संवाद सत्र भी शामिल होंगे, जिससे जमीनी स्तर के अनुभव उच्च स्तरीय चर्चाओं को समृद्ध कर सकें।
संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन सशस्त्र बलों का सर्वोच्च चिंतन मंच है, जो देश के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व को एक साथ लाकर रणनीतिक और वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करता है।