झारखंड: धनबाद में हिज्ब उत-तहरीर से जुड़े एक और संदिग्ध की गिरफ्तारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-05-2025
Jharkhand: Another suspect linked to Hizb ut-Tahrir arrested in Dhanbad
Jharkhand: Another suspect linked to Hizb ut-Tahrir arrested in Dhanbad

 

रांची,

झारखंड के धनबाद जिले में एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से कथित रूप से जुड़े एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को की.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय अम्मार याशर के रूप में हुई है, जिसे धनबाद के भूली क्षेत्र के शमशेर नगर इलाके से पकड़ा गया. अधिकारियों के अनुसार, याशर पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir - HUT) से जुड़ाव होने का संदेह है. यह संगठन भारत समेत कई देशों में प्रतिबंधित है.

एटीएस ने बताया कि याशर के पास से जब्त मोबाइल फोन में कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों से जुड़े हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले इंडियन मुजाहिदीन (IM) से भी जुड़ा हुआ था और 2014 में जोधपुर में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वह लगभग 10 साल जेल में रहा और मई 2024 में जमानत पर रिहा हुआ.

रिहाई के बाद, याशर ने धनबाद में अयान जावेद और अन्य लोगों के संपर्क में आकर हिज्ब उत-तहरीर से फिर से जुड़ाव बना लिया. एटीएस ने इससे पहले 26 अप्रैल को धनबाद में ही अयान जावेद (21), गुलफाम हसन (21), मोहम्मद शहजाद आलम (20) और शबनम प्रवीण (20) को गिरफ्तार किया था.

एटीएस के अनुसार, हिज्ब उत-तहरीर, अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS), आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े कुछ तत्व झारखंड और आसपास के इलाकों में युवाओं की भर्ती की कोशिश कर रहे हैं। जांच और गिरफ्तारियों का यह सिलसिला उसी के तहत चलाया जा रहा है.