जापान का एमयूएफजी बैंक श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 39,618 करोड़ रुपये में खरीदेगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-12-2025
Japan's MUFG Bank to buy 20% stake in Shriram Finance for Rs 39,618 crore
Japan's MUFG Bank to buy 20% stake in Shriram Finance for Rs 39,618 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जापान की मित्शुबिसी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजी) वित्तीय सेवा कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 39,618 करोड़ रुपये (करीब 4.4 अरब अमेरिकी डॉलर) में खरीदेगी। यह देश के वित्तीय क्षेत्र में सीमा पार अबतक का सबसे बड़ा निवेश है।
 
श्रीराम फाइनेंस ने शुक्रवार को बयान में कहा कि एमयूएफजी तरजीही शेयर के माध्यम से अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करेगी।
 
बयान के अनुसार एमयूएफजी बैंक के साथ पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर करने से भारत के ऋण एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के मूलभूत सिद्धांतों और भविष्य की वृद्धि क्षमता में विश्वास मजबूत होता है। साथ ही यह श्रीराम फाइनेंस (एसएफएल) के पूंजी आधार को भी मजबूत करेगा और इसकी वृद्धि की गति को तेज करेगा।
 
कंपनी ने साथ ही कहा कि एमयूएफजी बैंक द्वारा प्रस्तावित निवेश शेयरधारकों और नियामकी मंजूरी के अधीन है।
 
कंपनी के अनुसार, एमयूएफजी बैंक के साथ पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर से भारत के ऋण और वित्तीय सेवा क्षेत्र की मजबूत बुनियाद एवं भविष्य की विकास संभावनाओं पर भरोसा बढ़ा है।
 
इस निवेश से श्रीराम फाइनेंस का पूंजी आधार मजबूत होगा और उसकी वृद्धि तेज होगी।