जम्मू कश्मीर : अनतंनाग के जंगलों में दो लापता कमांडो की तलाश तीसरे दिन भी जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-10-2025
Jammu and Kashmir: Search for two missing commandos continues for the third day in Anantnag forests
Jammu and Kashmir: Search for two missing commandos continues for the third day in Anantnag forests

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू के अनंतनाग जिले में दो लापता सैनिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
उन्होंने कहा कि घना जंगल, ऊबड़-खाबड़ इलाका और खराब मौसम इन प्रयासों में बाधा बन रहे हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोकेरनाग इलाके में तलाश अभियान के दौरान एक विशिष्ट पैरा यूनिट के दोनों कमांडो लापता हो गए। यह अभियान दो दिन पहले अहलान गडोले इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद शुरू किया गया था।
 
अधिकारियों के अनुसार, दोनों सैनिक संचार लाइन से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गए। कमांडो का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को हवाई निगरानी में लगाया गया।
 
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने बताया कि सोमवार रात अभियान में शामिल टीम भयंकर बर्फीले तूफान में फंस गई थी।
 
चिनार कोर ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘छह और सात अक्टूबर की दरम्यानी रात को किश्तवाड़ रेंज में अभियान चला रही टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फीले तूफान और बर्फबारी का सामना करना पड़ा। तब से दो सैनिकों से संपर्क टूट गया है।’’
 
उसने बताया, ‘‘गहन खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है।’’