जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार और गोला-बारूद जब्त

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-04-2024
Arms and ammunition seized
Arms and ammunition seized

 

उधमपुर. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शनिवार को अरनास इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने कहा, ‘‘उपखंड अरनास के डलास बरनेली के सामान्य क्षेत्र में एक ठिकाने की उपस्थिति के बारे में विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, अरनास के डलास बरनेली क्षेत्र में क्षेत्र को साफ करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया.’’

अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस ने कहा कि बरामद वस्तुओं में दो डेटोनेटर, असॉल्ट राइफल के 12 कारतूस, एक पुल-थू्र, एक हाथ से पकड़ने वाला टेप रिकॉर्डर आईईडी सक्षम, एक कैलकुलेटर आईईडी सक्षम, एक बैटरी और कुछ कनेक्टिंग तार शामिल हैं.

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा, ‘‘अरनास इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और रियासी पुलिस राष्ट्र-विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’

17 अप्रैल को, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गुरसाई टॉप इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया था. अधिकारियों के मुताबिक, यह बरामदगी जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान की गई.

इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने तुरंत नियंत्रित विस्फोट के जरिए आईईडी को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई ने केंद्र शासित प्रदेश में विस्फोटों को अंजाम देने के आतंकवादियों के इरादों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया.

इससे पहले, सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की 58 आरआर के संयुक्त अभियान के दौरान रियासी के माहौर उपमंडल के लांचा इलाके में ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया.

 

ये भी पढ़ें :   असम के 70 वर्षीय मेहबूब अली की राजनीतिक जुड़ाव को लेकर अपील
ये भी पढ़ें :   मोमिनपुर की साइमा खान ने UPSC में 165 वीं रैंक हासिल की, बताए कामयाबी के गुर