जम्मू कश्मीर: भूमि धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-12-2025
Jammu and Kashmir: Chargesheet filed against five people in land fraud case
Jammu and Kashmir: Chargesheet filed against five people in land fraud case

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 जम्मू कश्मीर अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने भूमि धोखाधड़ी के एक मामले में दो वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
अपराध शाखा के प्रवक्ता ने कहा, “आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने श्रीनगर में स्थित विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार रोधी) की अदालत में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।”
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों में तत्कालीन तहसीलदार नुसरत अजीज, शाहबाज बोधा, दो पटवारी और रियाज अहमद भट शामिल हैं। बोधा फिलहाल पुलवामा जिले में सहायक आयुक्त (राजस्व) के पद पर तैनात हैं।
 
प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला एक शिकायत से संबंधित है जिसमें यह बताया गया है कि शिकायतकर्ताओं ने श्रीनगर के बलहामा में 6,300 वर्ग फुट के दो भूखंडों के अलावा 3,950 वर्ग फुट की जमीन खरीदी थी।
 
प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने जमीन आरोपी रियाज अहमद भट से कानूनी तरीके से खरीदी थी और जमीन खरीदने के बाद उसका अधिकार खरीदारों को दे दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी जमीन उनके नाम पर दर्ज कर दी गई।