जामिया बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बेटियां शीर्ष पर

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 12-07-2021
जामिया बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बेटियां शीर्ष पर
जामिया बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बेटियां शीर्ष पर

 

आवज- द वॉयस/ नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआइ) की दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. पहले तीन स्थानों पर छात्राएं काबिज हैं.

जेएमआइ) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान सुमैया हसन खान ने हासिल किया है. उन्होंने 98.85 फीसद अंक हासिल किए हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सादिया अमान और आरिशा मजीद जहूरी रहीं. इन दोनों ने 97.85 फीसद मार्क्स हासिल किए. नफीसा हसन तीसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने 97.71 फीसद अंक बटोरे.

जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली संख्या के मामले में भी छात्राएं आगे रहीं. छात्राओं की संख्या 52 फीसद थी जबकि छात्र 48 फीसद थे.

परीक्षा नियंत्रक विभाग ने रिजल्ट जारी करने के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jmicoe.in पर अपलोड कर दिया है. कुल 209 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 595 छात्रों ने डिस्टिंक्शन पाया है.

जामिया ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सीबीएसई द्वारा प्रस्तुत वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का पालन करते हुए यह रिजल्ट तैयार किया है.