Italy committed to early finalisation of FTA between India and EU: Deputy PM Tajani
न्यूयॉर्क
इटली के उप प्रधानमंत्री एंतोनियो तजानी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और भारत तथा यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के प्रति उनके देश की प्रतिबद्धता दोहराई।
तजानी ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बैठक को ‘‘ महत्वपूर्ण’’ बताया और कहा कि वह आने वाले महीनों में भारत की यात्रा करेंगे।
उन्होंने लिखा, ‘‘ न्यूयॉर्क में मैंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इटली और भारत के बीच रणनीतिक, राजनीतिक एवं आर्थिक साझेदारी है। हम आगामी महीनों में मेरी भारत यात्रा के साथ इसे और मजबूत करना चाहते हैं।’’
तजानी ने कहा, ‘‘ मैंने मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए इटली के समर्थन की पुष्टि भी की।
यूरोपीय संघ (ईयू) भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2024 में 120 अरब यूरो मूल्य के वस्तु व्यापार के साथ भारत के कुल व्यापार में इसकी हिस्सेदारी 11.5 प्रतिशत थी। दूसरी ओर भारत यूरोपीय संघ का नौवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है जिसका 2024 में यूरोपीय संघ के कुल वस्तु व्यापार में 2.4 प्रतिशत का योगदान था।