International Media Centre for Delhi G20 Summit 2023: एक छत के नीचे होंगे दुनियाभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 08-09-2023
International Media Centre for Delhi G20 Summit 2023: एक छत के नीचे होंगे दुनियाभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार
International Media Centre for Delhi G20 Summit 2023: एक छत के नीचे होंगे दुनियाभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

राष्ट्रीय राजधानी G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. वीवीआइपी होटल से लेकर आयोजन स्थल पूरी तरह से जगमगा रहे हैं. ऐसे में मंडपम में विशेष मीडिया सेंटर बनाया गया है. मीडिया सेंटर में विभिन्न देशों के दूतावास से आए अधिकारियों के लिए भी स्पेशल व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई मीटिंग रूस भी तैयार किए गए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, G20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए डिज़ाइन किए गए दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में नौ कार्य क्षेत्र होंगे, जिनका नाम नदियों के नाम पर रखा जाएगा. 
 
 
यहां अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर का एक अंदरूनी वीडियो है क्योंकि यह 9 से 11 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अंतिम रूप ले रहा है.प्रेस ब्रीफिंग के लिए भी मीडिया सेंटर में बनाए गए हैं. काम करने के लिए यहां कुल 1300 से वर्क स्टेशन बनाए गए हैं. प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम में होने वाले मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए न सिर्फ देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे बल्कि दुनियाभर के मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहेगी.  
 
 
इंटरनेशनल मीडिया सेंटर में पत्रकारों और पत्रकारों के लिए कई मीडिया ब्रीफिंग रूम, स्टूडियो, अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र, मीडिया बूथ और लाइव रिपोर्टिंग पद होंगे. देशभर के मीडियाकर्मी जी 20 शिखर सम्मेलन को कवर करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनके लिए प्रगति मैदान में इंटरनेशनल मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां उनकी सुविधाओं से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध करवाई गई हैं. हाई-स्पीड इंटरनेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रसारण केंद्र यहां बनाया गया है. इसके जरिए पत्रकार पूरी दुनिया में जी 20 का प्रसारण कर पाएंगे. इसके अलावा पत्रकारों के लिए इस सेंटर में स्पेशल इंटरव्यू रूम, रिकॉर्डिंग रूस और ब्रॉडकास्ट रूम तैयार किए गए हैं.
 
केंद्र मंत्री ने खुद किया निरीक्षण
मीडिया सेंटर के मुख्य हॉल में पत्रकारों के लिए स्पेशल डेस्क रखी गई हैं. काम करने के लिए कुल 9 जोन बनाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कुछ दिनों पहले पहुंचे थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा के अनुसार जी20 में 1500 से भी ज्यादा पत्रकारों के आने की संभावना है. स्पेशल आयोजनों के लिए इस सेंटर में स्टूडियों भी बनाए गए हैं.
 
20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के प्रतिनिधि
जी20 आयोजन में दिल्ली में 20 सदस्य देशों सहित 40 देशों के प्रतिनिधियों आएंगे. इनके स्वागत के लिए विशेष तरह की तैयारियां की गई हैं. आयोजन के लिए पूरी राजधानी को छावनी में बदल दिया गया है.