भारत को अगले साल मार्च में मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे का तोहफा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2021
भारत को अगले साल मार्च में मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे का तोहफा
भारत को अगले साल मार्च में मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे का तोहफा

 

आवाज द वाॅयस / भरूच (गुजरात)
 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने घोषणा की कि सरकार दुनिया के सबसे लंबे राजमार्ग, यानी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण कर रही है. यह 2022 के मार्च में बन कर तैयार हो जाएगा.
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, गडकरी ने कहा, ‘‘यह एक्सप्रेसवे 1,380 किमी लंबा होगा. जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) तक जाएगा, जिसे अब नरीमन पॉइंट तक ले जाने की योजना है.‘‘
 
उनके अनुसार, यह परियोजना मार्च 2022 तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद भारत के पास यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा.पहले ट्रक से मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी को तय करने में करीब 48 घंटे और कार से 24-26 घंटे लगते थे. अब, दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को कार से 12-13 घंटे और ट्रक को 18-20 घंटे लगेंगे.
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह राजमार्ग राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासी जिलों से होकर गुजर रहा है. इन क्षेत्रों के लिए इससे न केवल विकास होगा लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर भी पैदा करेगा.
एक्सप्रेसवे दिल्ली के शहरी केंद्रों को कॉरिडोर के दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना खंड के साथ जेवर हवाई अड्डे और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट को मुंबई में एक स्पर के माध्यम से जोड़ेगा.