एआई की पैठ के मामले में अव्वल देश बना भारत : जितिन प्रसाद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-01-2026
India tops the list of countries with AI penetration: Jitin Prasada
India tops the list of countries with AI penetration: Jitin Prasada

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को दावा किया कि देश में प्रौद्योगिकी और एआई का बहुत बड़ा तंत्र तेजी से विकसित किया जा रहा है और भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की पैठ के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।
 
प्रसाद ने यहां 'उत्तर प्रदेश एआई और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन' को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का गंतव्य तो बन ही गया है, साथ ही अब यह टेक डेस्टिनेशन और देश का ग्रोथ इंजन भी बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां औद्योगिकीकरण तो हुआ ही है लेकिन अब यह राज्य डिजिटाइजेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा, ''जहां तक देश का सवाल है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था तो बन ही गया है लेकिन अध्ययन बताते हैं कि एआई की पैठ के मामले में भारत नंबर एक पर पहुंच चुका है। हमारे देश में टेक्नोलॉजी और एआई का बहुत बड़ा तंत्र तेजी से बन रहा है। यह कोई मामूली चीज नहीं है।''
 
प्रसाद ने विभिन्न चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जिक्र किया और कहा, ''जनता का साथ मिल रहा है तभी हम दूरगामी नीतियों के साथ काम कर रहे हैं। हम अगले 15 साल के लिए नींव तैयार कर रहे हैं। हम युवाओं के लिए ऐसी योजनाएं और निर्णायक नीतियां ला रहे हैं जिससे उनका भविष्य बेहतर बने।''
 
उन्होंने अगले महीने दिल्ली में आयोजित होने जा रहे ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ का जिक्र करते हुए कहा, ''एआई इंपैक्ट समिट अगले महीने दिल्ली में होने वाला है, यह बहुत बड़ी चीज है। अभी तक इस सम्मेलन की मेजबानी फ्रांस, ब्रिटेन या अन्य विकसित देशों को ही मिली है। पहली बार भारत जैसे विकासशील देश के खाते में यह सम्मेलन आया है। यह हम लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है।''
 
प्रसाद ने कहा कि यह सम्मेलन आगामी 15 से 20 फरवरी के बीच आयोजित होगा। इसमें दुनिया के विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राजनयिक, प्रभावशाली लोग और एआई क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे।