भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Months ago
India suspends visa services for Canadians
India suspends visa services for Canadians

 

नई दिल्ली. भारत ने कनाडाई लोगों के लिए "अगली सूचना तक" वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस दावे पर कि उनकी सरकार के पास खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में नई दिल्ली से जुड़ी खुफिया जानकारी है, भारत ने ये कदम उठाया है.

बीएलएस इंटरनेशनल - एक ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र द्वारा एक नोटिस में कहा गया है, "भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना : परिचालन कारणों से, 21सितंबर 2023से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें : बीएलएस इंडिया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर."

गुरुवार को यह अपडेट पंजाब मूल के वांटेड गैंगस्टर सुक्खा डुनेके की कनाडा के विन्निपेग में गैंगवार में गोली मारकर हत्या करने के बाद आया. सुखदूल सिंह उर्फ डुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था. पंजाब में देविंदर बंबीहा गैंग का सहयोगी डुनेके फर्जी दस्तावेजों पर 2017 में कनाडा भाग गया था. बुधवार की रात उसकी हत्या जून में सरे में आतंकवादी निज्जर की हत्या की तरह है.

 

ये भी पढ़ें :  बुनियादी ढांचा सुधारने में भारत की लंबी छलांग

ये भी पढ़ें :  भारत पहुंचा 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स और 24 स्ट्रेचर लेकर उड़ने वाला पहला सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट