भारत ने पृथ्वी-2 और अग्नि-1 मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
India successfully test fired Prithvi-2 and Agni-1 missiles
India successfully test fired Prithvi-2 and Agni-1 missiles

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

भारत ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के तट स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.
 
सूत्रों ने बताया, ‘‘इन प्रक्षेपणों ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए.’’
 
अग्नि-1 का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया, जबकि पृथ्वी-2 का परीक्षण कुछ समय बाद चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड संख्या-3 से किया गया।क सूचनाओं पर ध्यान न दें.